Skip to main content

Posts

Showing posts with the label INDIA - 10 INTERESTING FACTS AND INFORMATIONS

भारत - 10 रोचक तथ्य एवं जानकारिया:

भारत के बारे में आप सबने बहुत कुछ सुना और पढ़ा होगा लेकिंग क्या जानते हैं की भारतीय रेल ने 13,00,000 से अधिक लोगो को रोजगार दिया हुआ हैं! यह संख्या कई देशो की आबादी से भी अधिक हैं ! ऐसे ही कई और मजेदार एवं रोचक तथ्यों को जानने के लिए हमे फॉलो करे, एवं निचे दी गयी जानकारी या में कहु की पोस्ट को पढ़े. 1 ) पानी में तैरने वाला पोस्ट ऑफिस (FLOATING POST OFFICE): इंडिया में दुनिया का सबसे बड़ा पोस्टल नेटवर्क हैं यह बात तो अधिकतर लोग जानते होंगे लेकिन क्या आपको पता हैं भारत में Aug -2011 में नए तरीके के पोस्ट ऑफिस का उद्घाटन हुआ! इस नए तरीके के पोस्ट ऑफिस को फ्लोटिंग पोस्ट ऑफिस के नाम से जाना जाता हैं ! इसका उद्घाटन दल लेक, एवं श्रीनगर में हुआ था. 2 ) कुम्भ मेले का जमावड़ा: कुम्भ मेला ही एक ऐसा मेला हैं जिसमे इतने लोग जमा होते हैं की इसे अंतरिक्ष से भी देखा जा सकता हैं! 3 ) कुम्भ मेले में जमा हुए लोगो की गणना: कुम्भ मेले में इतने लोग जमा होते हैं जितने पुरे विश्व में कही नहीं होते हैं ! इसीलिए इस मेले को विश्व का सबसे बड़ा मेला मन जाता हैं एवं कुछ देश तो ऐसे हैं जिनकी जनसंख्या भी कुम्भ मेले से काम...