Skip to main content

पंखे की पंखुड़ी 2 से 3, 3 से 4 और 4 से 5 होती जा रही हैं!, ऐसा क्यों |


पहले 2 पंखुड़ीयो के पंखे आते थे लेकिन अब 4 -5 पंखुड़ी के पंखे भी आते है, ऐसा क्या अंतर हे इनमे: वक्त के साथ काफी चीजों में फेर बदल हुआ है। पहले कुछ चीजें अलग हुआ करती थी लेकिन आज जैसे-जैसे वक्त आगे बढ़ता गया वैसे-वैसे उन चीजों में भी बदलाव आने लगा। जैसे की पहले लोग झोपड़ियों में रहते थे जो की पेड़ो पर बानी होती थी फिर जमीं पर झोपड़िया बनाने लगी और आज हम अपना घर ईट पत्थर से बनाकर रहते हैं! ऐसे ही पहले चुल्हे पर खाना बनाया  जाता था, लेकिन अब वक्त के साथ घर-घर में गैस आ चुकी है। बस ऐसी ही कुछ कहानी है पंखे की।

पहले 2 पंखुड़ी के पंखे आते थे लेकिन अब 4 -5 पंखुड़ी के आते है, ऐसा क्यों:
अभी आपके घरों में या दफ्तरों में ज्यादातर पंखे तीन ब्लेड वाले होते है, लेकिन ये जरूर भी नहीं की सभी पंखे तीन ब्लेड के ही होते हैं। आज आपको हम ऐसी ही हैरान करने वाली बात बताते हैं! 
क्या आप जनाते हैं कि अमेरिका और यूरोप के कई देशों में 4 से 5 ब्लेड वाले पंखों का भी इस्तेमैल किया जाता है। अब सवाल आता है कि इंडिया में ज्यादातर तीन ब्लेड वाले ही पंखों का इस्तेमाल क्यों करते हैं ? तो चलिए हम आपको बताते हैं।

ये तो आप सभी को पता होगा कि पंखा आस-पास की मौजूदा हवा को बहाव देता हैं और उसको चारो तरफ फैलाता हैं। जब हवा हमारे शरीर से टकराती है तो शरीर के पसीने को सुखा देती है। पसीने को पानी से गैस में बदलने वाली ऊष्मा तो हमारे शरीर से ही निकलती है और जब यह ऊष्मा शरीर से बाहर निकलती है तो हमारे शरीर को ठंडेपन का एहसास होता है और हमे गर्मी से थोड़ी राहत मिलती है।

पंखे में ब्लेड का प्रभाव:
जैसा की आपको पता है और हमने ऊपर कहा भी हैं कि पंखे का मुख्य काम होता है मौजूदा हवा को बहाव देना, तो हवा को बहाव देने का काम पंखे पर लगे ये ब्लेड ही करते हैं, जितने ज्यादा ब्लेड होंगे पंखा उतना ही ज्यादा हवा को बहाव दे पाएगा, लेकिन पंखे में ब्लेड बढ़ाने में कुछ खराबियाँ भी होती हैं, वो ये है कि ज्यादा ब्लेड होने से पंखे का वजन बढ़ जाता हैं, और पंखे के घूमने की गति कम हो जाती हैं। इसके भारी या हम कहे की ज्यादा वजनी होने की वजह से इसका असर हमारे बिजली के बिल पर भी पड़ता हैं! इससे हमारा बिजली का बिल भी बढ़ जाता हैं!

पंखे में तीन ब्लेड लगाने का कारण:
पंखे में तीन ब्लेड का सही कारण संतुलन है। दरअसल, पंखों के बीच का कोण 120 डिग्री रहता है जिसकी वजह से पंखा चार या पांच ब्लेड वाले पंखों के मुकाबले ज्यादा संतुलन में रहता है जिसकी वजह से पंखे की मोटर पर लोड कम पड़ता है और इसके परिणाम स्वरूप बिजली का खर्च और शोर कम होता है।

4 से 5 ब्लेड वाले पंखे इस्तेमाल होने का कारण:
अमेरिका में 4 से 5 ब्लेड वाले पंखे का इस्तेमाल इसलिए किया जाता है क्योंकि इसकी गति भले ही कम हो पर ये पंखे ज्यादा मात्रा में हवा का सर्कुलेशन कर पाते हैं। अमेरिका जैसे देशो में पंखा का इस्तेमाल एयर कंडीशन की हवा के सर्कुलेशन को बढ़ाने के लिए किया जाता है। न की गर्मी से राहत पाने के लिए। इसलिए वहां सर्कुलेशन के लिए चार ब्लेड का प्रयोग होता है।

कितनी ब्लेड वाला पंखा बेहतर होता हैं:
इस सवाल का जवाब इस बात पर निर्भर करता है कि पंखे की जरूरत किस जगह पर है। अगर पंखे का प्रयोग एयर कंडीशन कमरे में किया जाता है तो 4 से 5 ब्लेड वाला पंखा वहां फायदा देगा क्योंकि वह तेजी से ठंडी हवा को पूरे कमरे में फैलाएगा, लेकिन यादा रहे कि यह पंखा शोर बेहद ज्यादा करता है और इससे आपकी बिजली का खर्च भी बढ़ सकता है। वहीं अगर गर्मी बहुत है और कमरे में एयर कंडीशनर नहीं है तो तीन ब्लेड वाला पंखा सबसे अच्छा है। यह कम शोर करेगा और बिजली का खर्च भी कम होगा।

पंखे की ब्लेड्स अधिकतर विषम (Odd) संख्या में ही क्यों होती हैं:
जब पंखे के ब्लेड की संख्या विषम होती है, तो समरूपता (Symmetry) प्राप्त करना असंभव होता है, और ब्लेडो की कुल संख्या विषम (Odd number) हैं तो यह सम (Even number) संख्या वाले पंखे से ज्यादा प्रभावशाली साबित होता हैं!


ऐसी ही रोचक जानकारियों के बारे में जानने एवं EXCEL सीखने के लिए www.ashvicity.blogspot.com पर visit करे.

हमें फॉलो करना ना भूलें, और फॉलो करने के लिए SUBSCRIBE पर क्लिक करें
Do not forget to follow us, and to follow please click on SUBSCRIBE (option given at top of the page).

HOME                                 EXCEL VIDEOS in HINDI                            ABOUT

Comments

Popular posts from this blog

MATCH Function:

MATCH Function:       Summary The  MATCH  function searches an item in a range of cells and then returns the relative position of that item in the range. For example, if the range is H4:H7 contains the values SONU, PAWAN, HARUN, and RITTULBHAI, then the formula =MATCH("HARUN",$H$4:$H$7,0) returns the number 3 because HARUN is the third item in the range. Trick Tip : You can use the MATCH function to provide a value for the row_num argument of the INDEX function, using this function you don't need to write numbers manually. So, advise you to use this MATCH function with INDEX function, VLOOKUP , HLOOKUP, etc. First will let you know about the purpose and syntax of the same.   Purpose The MATCH function can use to searches an item in a range of cells and then returns the relative position of that item in the range. Arguments & Syntax     As given above syntax contain 3 different arguments, meaning of the ...

Excel - IF Function || IF formula || English article and Hindi Video

Excel IF Function   Summary The IF function can perform a logical test and return one value subject to TRUE and FALSE value placed by you. IF function is one of the most popular functions in Excel, and it allows you to make logical comparisons between a value and whatever you want. For example, to avail incentive, branch should do more than 5 crores sell in a month:  =IF(B2>5,"Eligible","Not Eligible") So, IF function provided two results. First for your TRUE comparison and Second for FALSE comparison as an example given above. Open this video to understand IF function with different data: Above Youtube video link:   https://www.youtube.com/watch?v=CQzsydfB_EE   Purpose IF is a conditional function, who helps us to find out a result on the basis of conditions entered by you.   Translation =IF(B2>5,"Eligibile","Not Eligible") If in the above formula value in “B2” is greater than 5, the return value is Eligible. Otherwi...

Excel – VLOOKUP Function along with Hindi Video

VLOOKUP Function: Summary VLOOKUP is one of the most powerful tools in Excel. The VLOOKUP function enables you to look up data corresponding with the row of a lookup value and corresponding column index. It sounds like a very simple thing, and it is. For example, the VLOOKUP function can use the relational data essentials of two separate tables and affix the data from one table to the other table. You can create a simple Excel table that uses VLOOKUP to lookup and present data from one or other tables.   Don’t worry if it’s sound little difficult, by the end of this article, you will be able to teach others about the VLOOKUP.   First will let you know about the purpose and syntax of the same.   Purpose The VLOOKUP function can use the relational data essentials of two separate tables and affix the data from one table to the other table.   Arguments & Syntax   As Syntax given above VLOOKUP  contain 4 different arguments, the ...